Some of the rioters used a WhatsApp group to coordinate with each other during north-east Delhi riots in February and killed nine Muslims after they refused to chant ‘Jai Shri Ram’, Delhi police has alleged in its charge sheets filed in a court here. The accused were part of a WhatsApp group — Kattar Hindut Ekta — that was created on February 25 to take revenge on Muslims, the charge sheets said, adding that they used it to coordinate with each other and provide, men, arms and ammunition to each other.
दिल्ली पुलिस ने एक अदालत में दाखिल अपने आरोपपत्र में कहा है कि फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान कुछ दंगाई वाट्सऐप ग्रुप के जरिए आपस में संपर्क में थे और 'जय श्री राम' नहीं कहने पर उन्होंने नौ मुसलमानों को मार डाला । आरोपपत्र में कहा गया है कि सभी आरोपी मुस्लिमों से 'बदला' लेने के लिए 25 फरवरी को बनाए गए एक वाट्सऐप ग्रुप 'कट्टर हिंदुत्व एकता' से जुड़े थे। इस ग्रुप का इस्तेमाल इन लोगों ने आपस में संपर्क में रहने और एक दूसरे को लोग, हथियार और गोलाबारूद मुहैया कराने के लिए किया।
#DelhiViolence #DelhiPolice #DelhiRiot